लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र (Barhiya Police Station) के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चिमनी भट्ठा के पास मंगलवार की रात गोलीबारी हो गई. अज्ञात अपराधियों ने लखीसराय में दो लोगों को गोली मारी (Youth shot dead in Lakhisarai) और घटनास्थल से फरार हो गए. इस वारदात में एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों की आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-धत तेरी की : बैककर्मी को लूटने चला और बाइक का पेट्रोल हो गया खत्म, लोगों ने दबोच लिया
वारदात की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजन आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, लेकिन जब घायल युवक पिक्कू कुमार उर्फ नुनू सिंह की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जबकि 24 वर्षीय समरजीत कुमार का शव बुधवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि समरजीत कुमार और पिक्कू कुमार अपने घर पर ही थे, तभी किसी ने समरजीत को फोन करके बुलाया. फोन आने के बाद समरजीत और पिक्कू घर से निकल जिसके बाद देर रात परिजनों को सूचना मिली कि पिक्कू और समरजीत को गोली लगी है. ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पिक्कू कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय ले गए, जबकि समरजीत का शव सुबह लक्ष्मीपुर गांव के पास पुलिस ने बरामद किया था.