बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय : फोन कर दो दोस्तों को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में उतार दी गोली - Lakhisarai Crime News

लखीसराय में गोलीबारी (Firing in Lakhisarai) की घटना से हड़कंप मच गया. अज्ञात अपराधियों ने दो अन्य अपराधियों पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. वारदात में एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या
लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 15, 2021, 6:54 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र (Barhiya Police Station) के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चिमनी भट्ठा के पास मंगलवार की रात गोलीबारी हो गई. अज्ञात अपराधियों ने लखीसराय में दो लोगों को गोली मारी (Youth shot dead in Lakhisarai) और घटनास्थल से फरार हो गए. इस वारदात में एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों की आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-धत तेरी की : बैककर्मी को लूटने चला और बाइक का पेट्रोल हो गया खत्म, लोगों ने दबोच लिया

वारदात की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजन आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, लेकिन जब घायल युवक पिक्कू कुमार उर्फ नुनू सिंह की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जबकि 24 वर्षीय समरजीत कुमार का शव बुधवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि समरजीत कुमार और पिक्कू कुमार अपने घर पर ही थे, तभी किसी ने समरजीत को फोन करके बुलाया. फोन आने के बाद समरजीत और पिक्कू घर से निकल जिसके बाद देर रात परिजनों को सूचना मिली कि पिक्कू और समरजीत को गोली लगी है. ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पिक्कू कुमार को इलाज के लिए बेगूसराय ले गए, जबकि समरजीत का शव सुबह लक्ष्मीपुर गांव के पास पुलिस ने बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में पुलिस पुलिस की छापेमारी, अंग्रेजी शराब और पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

इस पूरे मामले को लेकर लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समरजीत कुमार आठ दिनों पहले ही जेल से निकला था. दोनों ही युवक अपराधी प्रवृत्ति के हैं. किस गुट के साथ गोलीबारी हुई है, इसका पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के क्रम में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78 के इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details