बिहार

bihar

लखीसराय: श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा का छात्रों ने किया विरोध, लगाया लापरवाही का आरोप

By

Published : Dec 2, 2019, 10:54 PM IST

छात्रों ने कहा कि आर लाल कॉलेज के विकास निधि में एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि थी, लेकिन जब से क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री कॉलेज के शिक्षा समिति के अध्यक्ष बने हैं. तब से इस कॉलेज का विकास नहीं हुआ है.

लखीसराय
लखीसराय

लखीसराय:जिले के आर लाल कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे. उनका कॉलेज छात्रों ने जमकर विरोध किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 'विजय कुमार सिन्हा वापस जाओ' के नारे लगाए.

मंत्री का विरोध कर रहे मुंगेर विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि आर लाल कॉलेज के विकास निधि में एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि थी, लेकिन जब से क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री कॉलेज के शिक्षा समिति के अध्यक्ष बने हैं. तब से इस कॉलेज का विकास नहीं हुआ है. श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा का इस कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष बने 5 साल पूरा हो गया है. उसके बाद भी कॉलेज में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. जब अखिल विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने उनसे इस संदर्भ में जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

बाहरी छात्र होने का लगाया आरोप
कॉलेज की बैठक में शामिल होने आए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आर लाल कॉलेज के शासी निकाय की बैठक समय-समय पर होती रहती है. शिक्षा के प्रति कॉलेज प्रशासन जागरूक है. यहां के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. वहीं, श्रम संसाधन मंत्री के खिलाफ छात्रों के नारेबाजी करने पर उन्होंने कहा कि ये सारे छात्र बाहरी हैं. एक भी छात्र इस कॉलेज के नहीं हैं. ये लोग कॉलेज में हस्तक्षेप कर अपनी मनमानी करने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम होने नहीं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details