लखीसराय: बिहार के लखीसराय निवासी सेना के जवान की मौत हो गई. कोलकत्ता में कार्यरत सेना ( Military Staff Dead in Lucknow Hospital) के जवान संजय कुमार बहुत ही दिनों से बीमारी से जुझ रहे थे. उनका इलाज मिलिट्री अस्पताल कोलकत्ता में किया जा रहा था. इलाज के दौरान रेफर करने के बाद लखनऊ अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. उनके साथी कर्मियों के द्वारा शव को गांव में लाया गया तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. मृतक जवान रामगढ़ प्रखंड अतंर्गत चमघारा के रहने वाले थे.
लखीसराय से जमुई और पटना जाने वाली सड़क मार्ग 10 दिन के लिए डायवर्ट
ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी:ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया था. उसके बाद स्थिति को देखते हुए लखनऊ मिलिट्री अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सेना में 263 डीएससी बटालियन में कार्यरत संजय के लीवर में इन्फेकशन हो जाने के कारण एक बार ऑपरेशन हुआ था, लेकिन किसी कारणवश कंट्रोल नहीं हो पाया. दोबारा इन्फेकशन हो जाने के कारण लखनऊ में भर्ती कराया गया. जहां दो सालों तक कोई भी सुधार नहीं हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई. मृत जवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव चमघारा पहुंचने पर परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया, वहीं मृतक जवान संजय की पत्नी रेखा देवी पति के शव से लिपटकर रोने लगी. तिरंगा में लपेटे पिता के शव को देखकर दो बेटे और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.