लखीसराय: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अगुवाई में जिला सभा कक्ष में लोक शिकायत निवारण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की. इस मौके पर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
लखीसराय: लोक शिकायत निवारण को लेकर बैठक का आयोजन, डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - DM meeting in Lakhisarai
डीएम की अगुवाई में जिला सभा कक्ष में लोक शिकायत निवारण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.
![लखीसराय: लोक शिकायत निवारण को लेकर बैठक का आयोजन, डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश public grievance redress meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10202088-576-10202088-1610365066949.jpg)
public grievance redress meeting
बैठक में डीएम ने लोक शिकायत निवारण में बढ़ती अनियमितता को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई. इस दौरान डीएम ने कहा कि लोक शिकायत निवारण को लेकर अनियमितता बढ़ती जा रही है. इसको लेकर कई शिकायतें मिल रही है.
अधिकारियों को दी गई हिदायत
डीएम ने कहा कि लोग अपनी शिकायतें लगातार आईटी सेल के जरिए दर्ज करा रहे हैं. लेकिन लोगों की शिकायतें दूर नहीं हो रही है. जिसको लेकर सोमवार को एक बैठक की गई. इस दौरान अधिकारियों को मामले का जल्द निपटारा कराने को लेकर सख्त हिदायत दी गई.