बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को लेकर बैठक, घटते लिंगानुपात पर जताई गई चिंता - जिला संचालन समिति

समाहरणालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला संचालन समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बैठक के एजेंडे से जिला पदाधिकारी और सभी सदस्यों को अवगत कराया. वहीं, जिला पदाधिकारी ने लगातार जिले के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त किया.

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'

By

Published : Sep 13, 2019, 12:00 AM IST

लखीसराय:जिले के समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला संचालन समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई. वहीं, बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी जिला टास्क फोर्स, प्रखंड टास्क फोर्स एवं उपस्थित सभी सहयोगियों को कार्य योजना से अवगत कराया.

घटते लिंगानुपात पर जिलाधिकारी ने जताई चिंता
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बैठक के एजेंडे से जिला पदाधिकारी और सभी सदस्यों को अवगत कराया. वहीं, जिला पदाधिकारी ने लगातार जिले के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त किया. उन्होंने सिविल सर्जन लखीसराय से बैठक के एजेंडे के इन बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का आदेश दिया. पीसी एंड पीएनबीटी एक्ट का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने जिले में स्टिंग ऑपरेशन और अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्र पर कड़ी निगरानी रखने को कहा. अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्र पर पूर्व गर्भवती महिलाओं के जांच से संबंधित सूची की मांग कर उसका सत्यापन कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया.

घटते लिंगानुपात पर चिंता जताई गई

हमारा उद्देश्य बेटी को बचाना और बेटी को पढ़ाना है-डीएम
डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हमारा उद्देश्य बेटी को बचाना और बेटी को पढ़ाना है. इसके लिए सभी तरह के प्रयास कियें जायेंगे, ताकि जिले के लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना, कन्या उत्थान योजना और सुकन्या समिरिद्ध योजना से सभी को जोड़ना.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details