बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर बैठक, DM ने अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ दिए निर्देश

लखीसराय में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम (Jal Jeevan Hariyali Abhiyaan Program) को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंत्रणा भवन में बैठक संपन्न की गई. जिसमें डीएम ने अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली और कई अहम निर्देश जारी किए.

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम

By

Published : Apr 5, 2022, 8:41 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय मेंजल जीवन हरियालीको लेकर बैठक (Meeting of Jal Jeevan Hariyali Program in Lakhisarai) की गई. जिले के जिला समाहरणालय में जल जीवन हरियाली को लेकर जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ, अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण आदेश दिए गए. लखीसराय में हर महीने के मंगलवार को जल जीवन हरियाली को लेकर सभी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर, कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली जाती है और कई आदेश दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव

हर मंगलवार को होता है ये कार्यक्रम:इस बैठक में लखीसराय विकास आयुक्त निखिल धनराज, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी कार्यपालक अभियंता तथा जिले के तमाम सभी पदाधिकारी शामिल हुए. लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) ने उपस्थित सभी अधिकारियों को जल जीवन हरियाली को लेकर तथा उनके कार्य प्रणाली पर कई प्रश्न और आदेश जारी किए. और हर हाल में जल जीवन हरियाली को जमीन पर उतारने की बात कही.

बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल: इस संबंध में लखीसराय के उप विकास आयुक्त धनराज निप्पनीकर ने बताया कि बिहार सरकार के आलोक में हर महीने के मंगलवार को जल जीवन हरियाली को लेकर सभी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की जाती है. इसी क्रम में ये बैठक हुई, और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही कई आदेश जारी किए गए. इस मौके पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. दरअसल जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को लेकर बिहार में कई स्तर पर काम हो रहा है. जिसकी चर्चा देश ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बदला है उसके कारण आपदा लगातार बढ़ रही है.

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम: ऐसे बिहार में जलवायु परिवर्तन को लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 2019 में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की थी. विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक भी हुई थी और उसमें पूरे दिन चर्चा भी हुई थी. सत्ता पक्ष के नेताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार गंभीर है. बिहार में जो कार्य हो रहे हैं, उसकी चर्चा देश दुनिया में हो रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details