बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यावरण को लेकर हुई बैठक, मंत्री नीरज कुमार बोले- प्राकृतिक समस्या एक समाजिक चुनौती

नीरज कुमार ने कहा कि आज बिहार प्राकृतिक चुनौतियों से जूझ रहा है. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से ही कई आपदाओं को निमंत्रण दिया जा रहा है.

लखीसराय

By

Published : Jun 29, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 6:09 PM IST

लखीसराय:जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक की गई. इसमें सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी पहुंचे थे. इस बैठक में पर्यावरण को लेकर चर्चा की गई. मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ की वजह से प्रदेश में सूखा, बाढ़ और कई प्राकृतिक आपदाएं उत्पन्न हो रही है.यह एक सामाजिक चुनौती है.

नीरज कुमार ने कहा कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह लोकसभा चुनाव के बाद सांसद बन गए. सीएम नीतीश कुमार ने मुझे लखीसराय का प्रभारी मंत्री बनाया हैं. आज बिहार प्राकृतिक चुनौतियों से जूझ रहा है. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से ही कई आपदाओं को निमंत्रण दिया जा रहा है.

मंत्री नीरज कुमार का बयान

'प्राकृतिक चुनौतियां एक सामाजिक चुनौती'
इन आपदाओं से निपटने के लिए जिला 20 सूत्री समिति बनाई गई है. इसके लिए सरकार ने चंदन कार्ड की योजना बनाई है. प्रकृति की चुनौतियां एक सामाजिक चुनौती है. इस बैठक में लखीसराय के सभी इलाकों में पर्यावरण के संकट से निपटने के लिए चर्चा की गई है. यहां की समस्याओं के निदान के लिए भी कई बिंदुओं पर बातचीत की गई. इससे पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके.

बैठक में कई अधिकारी मौजूद
जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार शनिवार को लखीसराय पहुंचे थे. यहां समाहरणालय में 20 सूत्री कार्यक्रम के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में विकास से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा की गई. मंत्री नीरज कुमार ने अधिकारियों को कोई निर्देश भी दिए. इसमें डीएम, जनप्रतिनिधि सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Jun 29, 2019, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details