लखीसराय:बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. जिले में परीक्षा को लेकर 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा
जिले के नाथ पब्लिक स्कूल, केआरके हाई स्कूल, संत जॉन्स स्कूल, आर लाल कॉलेज, महिला विद्या मंदिर, केएसएस कॉलेज, पीबी हाई स्कूल, दुर्गा हाई स्कूल, सेंट्रल स्कूल, पब्लिक स्कूल और आर लाल कॉलेज सहित 21 सरकारी उच्च विद्यालय और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की गई है.
मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों का लिया जा रहा जायजा
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी विद्यालय और कॉलेजों का भ्रमण कर रहे हैं. वो परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
शांतिपूर्ण परीक्षा जारी
मैट्रिक परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की नियुक्ती की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा जारी है.