बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः फॉर्म भरने के नाम पर मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ मैट्रिक परीक्षार्थियों ने काटा बवाल - सड़क पर उतरकर छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों का आरोप है कि मैट्रिक के फॉर्म से लेकर इंटर का फॉर्म भरने तक सभी छात्र-छात्राओं से मनमानी तरीके से पैसा लिए जा रहे हैं, जोकि सही नहीं है. लिहाजा इस ओर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे.

हंगामा
हंगामा

By

Published : Aug 26, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 3:16 PM IST

लखीसरायः जिले के मुख्यमार्ग पर छात्रों ने फाॅम भरने में मनमाने तरीके से पैसे लेने के विरोध में प्रर्दशन किया. हलसी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित प्लूस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर हंगामा किया किया और सड़क जाम कर दिया. छात्र निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे लेने का विरोध कर रहे हैं.

हंगामा करते छात्र

स्कूल प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन
सरकार कहती है कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन करें और दूसरी तरफ स्कूल में फॉर्म भरने के दौरान सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर कैंदी में छात्र सड़क पर उतरकर स्कूल प्रभारी रंजना कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

मनमाने तरीके से लिए जा रहे पैसे
छात्रों का आरोप है कि मैट्रिक के फॉर्म से लेकर इंटर का फॉर्म भरने तक सभी छात्र छात्राओं से मनमानी तरीके से पैसा लिया जा रहा है. छात्रों ने ये भी बताया कि प्रिंसिपल के जरिए किसी से 120 रुपये तो किसी से 130 रुपया ज्यादा लिए जा रहे हैं. इसी के विरोध में छात्रों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया है.

स्कूल के छात्र

ये भी पढ़ेंःछपरा: बाढ़ के कारण बड़ी आबादी प्रभावित, सामुदायिक किचन के आसरे मिल रहा भोजन

'अन्य योजनाओं में भी छात्रों से ली जाती है रकम'
छात्र अरूण कुमार ने बताया कि इससे पहले भी साइकिल योजना और अन्य योजना में पैसे लिए गए थे. जिसका विरोध किया गया था. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ था. एक बार फिर छात्रों से निर्धारति राशि से अधिक रुपये लिये जा रहे हैं. जबकि लखीसराय के दूसरे स्कूलों में फार्म भरने के लिए 730 रुपये ही लिए जा रहे हैं और यहां पर 850 रुपये से अधिक लिया जा रहा है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details