लखीसराय:बिहार के लखीसराय में तीन दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान चलेगा (Mask Checking Campaign in Lakhisarai). बिहार सरकार के प्रमुख सचिव के आदेश पर अब जिले में तीन दिनों तक वरीय पदाधिकारी मास्क चेकिंग अभियान चलाएंगे. इसी आदेश के आलोक में लखीसराय में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत
मिली जानकारी के अनुसार,जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर जिले के विभिन्न मुख्यालय और बाजारों के चौक-चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में लखीसराय सदर अस्पताल में वरीय उपसमाहर्ता राकेश कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया गया.
लखीसराय सदर अस्पताल में आये एक मरीज से फाइन भी लिया गया. वहीं, जिन लोगों ने मास्क का फाइन नहीं दिया उन लोगों को दंडित कर, उठक-बैठक कराया गया. इसी कड़ी में एक मरीज से फाइन नहीं देने पर, लोकल पुलिस मो. रफीक अहमद ने उसका फाइन भरा. गरीब संजीत पासवान का पचास रूपये का फाइन भरा. यहीं नहीं, मास्क खरीदने के लिए पैसे भी दिये गये. इस कार्य को लेकर मरीज संजीत पासवान ने पुलिसकर्मियों की तारीफ भी की.