बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान - ETV Bharat News

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लखीसराय में मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking Campaign In Lakhisarai) चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में चला मास्क चेकिंग अभियान
लखीसराय में चला मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 9, 2022, 1:34 PM IST

लखीसराय:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. लखीसराय में डीएम संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) के आदेश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस द्वारा बाजार, पुलिस लाइन और सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काटा गया और मास्क पहनने की हिदायत दी गई.

ये भी पढ़ें:दोबारा शुरू हुआ पटना में मास्क चेकिंग अभियान, बोले एडीजी- MASK पहनना उतना ही जरूरी जितना हेलमेट

बता दें कि बिहार के प्रमुख सचिव आमिर सुबहानी के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से लखीसराय में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाइन और जिलों में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अंतर्गत विशेषकर मास्क चेकिंग कराई जाए.

इसी आदेश को लेकर मास्क जांच अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग के दौरान राहगीर और पैदल चलने वाले लोगों जो मास्क नहीं पहने थे. उनका चालान काटा गया. इस संबंध में लखीसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि बिहार के प्रधान सचिव के आदेश पर निर्मित पत्रों के आलोक में बाजारों में अभियान चलाया गया है. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पचास रुपये का चालान काटा गया है. लोगों में जागरुकता को लेकर अभियान चलाया गया है.

ये भी पढ़ें:वैशाली में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details