लखीसराय: जिले के पुरानी बाजार स्थित धोबिया घाट के पास मारवाड़ी समाज और ब्राह्मण समाज के कई परिवार के लोगों ने होलिका दहन किया. मारवाड़ी समाज ने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया. जिसमें कई लोगों ने शिरकत की.
लखीसराय: मारवाड़ी समाज ने किया होलिका दहन - Brahmin Society
लखीसराय में बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर मारवाड़ी समाज ने होलिका दहन किया. मारवाड़ी समाज ने खुशी जाहिर करते हुए होली की शुभकामनाएं दी.
![लखीसराय: मारवाड़ी समाज ने किया होलिका दहन लखीसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11196114-644-11196114-1616950710619.jpg)
लखीसराय
ये भी पढ़ें-लखीसरायः होली में ज्यादा भीड़ लगाने पर बरती जाएगी सख्ती- डीएम
मारवाड़ी समाज के लोगों ने बताया कि जो भक्त भगवान की शरण में आता है भगवान उनकी रक्षा करते हैं. प्रत्येक व्यक्ति, देवता और कण-कण की शक्ति प्रदान करते हैं. इसी तरह भक्त प्रहलाद ने बुराई पर जीत हासिल की थी. तभी से लोग होलिका दहन मना रहे हैं. दूसरे समाज के लोगों ने बताया कि वो काफी समय पहले से ही मारवाड़ी और ब्राह्मण के परिवार एकत्रित होकर होलिका दहन करते आए हैं.