झंडे और राखियों की चमक से गुलजार हुआ बाजार, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी - झडें और राखियां आर्कषण का केंद्
गुरुवार को आजादी के साथ राखी का त्योहार भी मनाया जाएगा. बाजार में झंडे और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं.
![झंडे और राखियों की चमक से गुलजार हुआ बाजार, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4137083-thumbnail-3x2-.jpg)
राखी खरीदती बहनें
लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.
झंडे और राखियों से पटा बाजार