बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंडे और राखियों की चमक से गुलजार हुआ बाजार, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी - झडें और राखियां आर्कषण का केंद्

गुरुवार को आजादी के साथ राखी का त्योहार भी मनाया जाएगा. बाजार में झंडे और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं.

राखी खरीदती बहनें

By

Published : Aug 14, 2019, 11:31 PM IST

लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.

झंडे और राखियों से पटा बाजार
लम्बी आयु की कामनाराखी की खरीदारी करते समय बहनों ने बताया कि वह अपने भाई की कलाई पर राखी बाधेंगी और उन्हें मिठाई खिलाएंगी. उन्होंने कहा कि राखी के दिन वह व्रत रहकर भाई के लम्बी आयु के लिए भगवान से कामना करेंगी. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है. इस दिन भाई भी बहन को जिंदगी भर की रक्षा करने का वादा करता है. इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है.
राखी खरीदती बहनें
रंग में रंगा बाजारआजादी और रक्षाबंधन के मौके पर बाजार भी अपने रंग में रंगा नजर आ रहा है. बाजार में झडें और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं. बाजार में एक ओर जहां बहनें अपने भाईयों के लिए मोदी राखी खरीदती नजर आईं, तो अभिनंदन राखी का भी क्रेज देखा गया. बाजार में हर प्रकार के लड्डू और मिठाईयां मिल रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details