बिहार

bihar

लखीसरायः सूर्यगढ़ा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई रास्तों को किया गया सील

By

Published : Jul 23, 2020, 11:18 AM IST

सूर्यगढ़ा प्रखंड में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लिहाजा यहां के बाजार को बंद कर दिया है. साथ ही कई रास्तों को भी सील किया गया है.

lakhisarai
lakhisarai

लखीसरायः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सूर्यगढ़ा प्रखंड में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लिहाजा एसपी सुशील कुमार ने खुद स्थानीय बाजार जाकर दुकानों को बंद कराया था.

तत्पर है जिला प्रशासन
समाजसेवी प्रवीण कुमार राठोर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन तत्परता से जुटा हुआ है. सुर्यगढ़ा प्रखंड में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए यहां के कई रास्तों को सील कर दिया गया है. आवाजाही पूरी तरह बंद है. बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

लोग बरत रहे हैं लापरवाही
बता दें कि जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सड़कों पर लोग बिना मास्क के घूमते दिख जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details