बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime News: कोढ़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, बैंक ग्राहक के साथ करते थे लूटपाट - Etv Bharat News

लखीसराय में कोढ़ा गिरोह (Kodha Gang In Lakhisarai) के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बैंक से पैसा निकालकर ले जाने जाने वालों का पीछा कर पैसे लूट लेते थे. इनके पास से पुलिस ने नकद सहित अन्य सामान बरामद किया है. पढे़ं पूरी खबर...

लखीसराय में चोरों के हौसले बुलंद
लखीसराय में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Feb 22, 2023, 9:18 PM IST

लखीसराय में कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

लखीसराय :बिहार के लखीसराय में चोरों के हौसले बुलंद हैं. जिले में लगातार बैंक के आसपास पैसा लेकर निकलने वाले लोगों से पैसा छीनने वाले कोढ़ा गैंंग गिरोह का पुलिस ने उद्रभेदन किया है. इस गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को एक लाख इक्कीस हजार रूपये (Many Members Of Kodha Gang Arrested) के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश

कोढ़ा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार :पुलिस नेइनके पास से 2 मोटरसाइकिल, डिक्की तोड़ने वाला लोहा के 6 हथियार, चाभी, 2 पैकेट खुजली करने वाला पाउडर, 3 बैंक पासबुक के अलावे 4 आधार कार्ड जब्त किया है. इस संबंध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया की बैंक के ईद-गिर्द और जहां- तहां पर इन दिनों लगातार मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर चोरी की घटना और बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों से पैसा छीनने की सूचना मिल रही थी.

"एक एसआईटी टीम इसको लेकर गठित की गई जिसमें लखीसराय एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में अनुंसधान किया गया. जांच में दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने बरबीधा में एक डेरा से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दरम्यान यह पता चला की सभी अभियुक्तों में एक धरम कुमार पिता कपूर यादव, शुभम कुमार पिता दीपक कुमार और सौरभ कुमार पिता अमर यादव जो की जुराबगंज थाना, कोढ़ा जिला कटिहार के रहने वाले हैं."- पकंज कुमार, एसपी

बैंकों से पैसा लेकर जाने वालों को बनाते थे निशाना :पुलिस अधीक्षकर पकंज कुमार ने बताया कीकाफी पूछताछ में यह पता चला की लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा, सिकन्दरा, बिहार शरीफ में लोगों से रुपया छीनने और डिक्की तोड़ने का सभी सदस्य काम करते थे. सभी थानों के अलावे लखीसराय के कबैया में इनके विरूद्ध दो कांड दर्ज हैं.

पुलिस को कई दिनों से शातिरों की थी तलाश :लखीसराय पुलिस अधीक्षक पकंज कुमार के अनुसार इसके अलावे सूर्यगढ़ा में भी एक कांड में इन लोगों के विरूद्ध थाने में मामला दर्ज है. इस टीम में बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार, एसआई कुमार संजीव कबैया, तकनीकी शाखा शशिभूषण सिंह, गौरव कुमार और सिपाही विभूतिक कुमार शमिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details