बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: अनुमंडल कार्यालय में कई दिग्गजों ने कराया नॉमिनेशन - अनुमंडल कार्यालय में नॉमिनेशन

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, लखीसराय जिले में अनुमंडल कार्यालय में कई दिग्गजों ने नॉमिनेशन फॉर्म भरकर चुनावी मौदान में उतर गए.

lakhisarai
लखीसराय

By

Published : Oct 8, 2020, 1:15 PM IST

लखीसराय:जिले में लगातार जिला प्रशासन के सख्त पहरे के बीच दिग्गज नेता सहित वर्तमान विधायक ने नॉमिनेशन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

नॉमिनेशन प्रक्रिया
लखीसराय और सूर्यगढ़ा दोनों विधानसभा से लगातार प्रयासरत रहे आरजेडी के सूर्यगढ़ा के वर्तमान विधायक पहलाद यादव, जदयू नेता रामानंद मंडल प्रत्याशी सूर्यगढ़ा पूर्व लखीसराय आरजेडी से रहे विधायक फुलेना सिंह सहित कई पुराने चेहरे ने गुरुवार को नॉमिनेशन फॉर्म भरा. फॉर्म भरने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लखीसराय अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां अपना नामांकन फॉर्म को भरने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल रहा. इस मौके पर जदयू नेता और आरजेडी नेता ने बताया कि दोनों एक ही क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और विकास मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

नॉमिनेशन स्थल

चुनाव की तैयारी हुई तेज
वहीं, इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए दोनों प्रत्याशियों का मंथन निकला. जिसमें या स्पष्ट हो गया कि लखीसराय से पूर्व विधायक फुलेना सिंह निर्दलीय के रूप में अपना चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ सूर्यगढ़ा विधानसभा से जदयू नेता रामानंद मंडल और वर्तमान में रहे विधायक पहलाद यादव आरजेडी से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details