लखीसराय:बिहार के लखीसराय मेंअलग-अलग जगहों पर कल अग्निपथ योजना के विरोध में जनसेवा और विक्रमशीला एक्सप्रेस के कुल 17 बोगी को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसमें विक्रमशीला एक्सप्रेस के 7 एसी बोगी, 5 जनरल बोगी और जनसेवा एक्सप्रेस में एक एसी बोगी ओर 6 जनरल बोगी में आग लगाई गई थी. इस मामले में जिला प्रशासन ने कुल 28 लड़कों (Many Boys Arrested in Lakhisarai) को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Agnipath Protest: बिहार BJP के 12 नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा
रेलवे संपति को भारी नुकसान:आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. वहीं, आज सुबह पांच बजे लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में जिले के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर शांति बनाने का प्रयास किया गया.
'बिहार बंद और कल की हुई घटना को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस बल को लगाया गया. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर घटित घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, कार्रवाई होगी. विक्रमशीला और जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी को लेकर कुल 25 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. जिसे जेल भेजा गया है. मामले को दर्ज करते हुये लोगों पर 144, 141 सहित विभिन्न धारा लगाया गया है. जांच अभियान भी चलेगा.'- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक