बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मननपुर रेलवे स्टेशन के गेटमैन का अपहरण, सूचना के 11 घंटे बाद पहुंची पुलिस - etv bihar

ट्रेन को सिग्नल देने के लिए मननपुर रेलवे स्टेशन के गेटमैन को फोन किया गया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोग चार पहिया वाहन में आए और गेटमैन रंजीत कुमार का अपहरण (Mananpur Railway Station Gateman Kidnapped) कर जंगल की ओर ले गए. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को रात को दी गयी लेकिन पुलिस 11 घंटे बाद सुबह घटनास्थल पर पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

Mananpur Railway Station Gateman Kidnapped
Mananpur Railway Station Gateman Kidnapped

By

Published : May 21, 2022, 12:53 PM IST

लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन गेटमैन रंजीत कुमार (Mananpur Railway Station Gateman Ranjit Kumar) का अज्ञात अपराधियों या नक्सलियों ने ड्यूटी के दौरान अपहरण कर लिया है. इस बात की जानकारी रात्रि को मननपुर रेलवे स्टेशन अधिकारी आनंद कुमार को मिली थी. जिसके बाद रेलवे स्टेशन अधिकारी ने स्थानीय चानन पुलिस (Chanan Police) और जीआरपी मननपुर प्रभारी अशोक कुमार साह (GRP Mananpur In-Charge Ashok Kumar Sah) को घटना की जानकारी दी. गेटमैन झाझा (वाराजोर) का रहनेवाला बताया जाता है.

पढ़ें:बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी

अपहरण की सूचना के 11 घंटे बाद पहुंची पुलिस:रात में अपहरण की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लगभग घटना के 11 घंटे बाद पुलिस आज सुबह करीब 9 बजे मामले की जांच करने के लिए मननपुर स्टेशन पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि मननुपर रेलवे फटाक संग्रामपुर और मननपुर बाजार के समीप सड़क क्रॉसिंग गेट पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था.

गेटमैन को उठा ले गए अपराधी:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को करीबन दस और ग्यारह बजे के बीच दस की संख्या में अज्ञात अपराधी आए थे. चार पहिया वाहन से आए अपराधियों ने रजीत कुमार गेटमैन को हथियार के बल पर उठा लिया और जंगल की ओर लेकर चले गए. जबकि इस घटना के बारे में पूछने पर स्थानीय पुलिस कुछ जवाब देने से बच रही है और मामले की जांच की बात कह रही है.

फोन रिसीव नहीं करने पर मामला आया सामने: इस संबध में जीआरपी पुलिस मननपुर प्रभारी अशोक साह ने बताया कि मननपुर रेलवे प्रबधंक के द्वारा बताया गया था कि शाम 4 बजे से मननपुर रेलवे स्टेशन गेटमैन ड्यूटी पर था. करीब 10 बजे रात को गेटमैन को फोन किया गया था लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद अपहरण किए जाने की घटना का पता चल सका.

"स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि 9 बजकर 50 मिनट तक गेटमैन ड्यूटी पर था. फोन रिसीव कर रहे थे, कार्रवाई कर रहे थे. 10 बजे एक ट्रेन आनी थी क्यूल की तरफ से उसको सिग्नल देना था. इसके लिए गेटमैन को फोन किया गया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. 10 बजकर 5 मिनट पर दूसरे आदमी को काम पर लगाया गया. गेटमैन ड्यूटी पर नहीं है लेकिन छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चार्ज लेने पर गेटमैन ने इसको रजिस्टर में लिखा नहीं है. अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."- अशोक साह, मननपुर प्रभारी, जीआरपी

पढ़ें:अपहरण के बाद किशोर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details