लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन गेटमैन रंजीत कुमार (Mananpur Railway Station Gateman Ranjit Kumar) का अज्ञात अपराधियों या नक्सलियों ने ड्यूटी के दौरान अपहरण कर लिया है. इस बात की जानकारी रात्रि को मननपुर रेलवे स्टेशन अधिकारी आनंद कुमार को मिली थी. जिसके बाद रेलवे स्टेशन अधिकारी ने स्थानीय चानन पुलिस (Chanan Police) और जीआरपी मननपुर प्रभारी अशोक कुमार साह (GRP Mananpur In-Charge Ashok Kumar Sah) को घटना की जानकारी दी. गेटमैन झाझा (वाराजोर) का रहनेवाला बताया जाता है.
पढ़ें:बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी
अपहरण की सूचना के 11 घंटे बाद पहुंची पुलिस:रात में अपहरण की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लगभग घटना के 11 घंटे बाद पुलिस आज सुबह करीब 9 बजे मामले की जांच करने के लिए मननपुर स्टेशन पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि मननुपर रेलवे फटाक संग्रामपुर और मननपुर बाजार के समीप सड़क क्रॉसिंग गेट पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था.
गेटमैन को उठा ले गए अपराधी:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को करीबन दस और ग्यारह बजे के बीच दस की संख्या में अज्ञात अपराधी आए थे. चार पहिया वाहन से आए अपराधियों ने रजीत कुमार गेटमैन को हथियार के बल पर उठा लिया और जंगल की ओर लेकर चले गए. जबकि इस घटना के बारे में पूछने पर स्थानीय पुलिस कुछ जवाब देने से बच रही है और मामले की जांच की बात कह रही है.