बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: बीच चौराहे पॉकेटमार की पिटाई, देर से पहुंची पुलिस, पॉकेटमार फरार - चोरी

लखीसराय में लोगों ने बीच चौराहे पर पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

पॉकेटमार की पिटाई करते लोग

By

Published : May 15, 2019, 5:21 PM IST

लखीसराय:जिले में लगातार छीन-झपट, चोरी और जेबतराशी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. नया बाजार के बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. लोगों ने यहां से पॉकेटमार गिरोह के एक सदस्य को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर पीटा. हालांकि इस दौरान उसके दूसरे साथी भागने में सफल रहे.

रुपये छीनने का प्रयास
लोगों के कहना है कि नया बाजार गौशाला के पास के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति रुपये निकालकर जा रहा था. तभी पीछे से पॉकेटमार गिरोह के सदस्यों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया. इस दौरान शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों की मदद से गिरोह के एक पॉकेटमार को पकड़ लिया गया.

पॉकेटमार की पिटाई करते लोग

बीच चौराहे पर हुई पिटाई
गुस्साए लोगों ने शहर के बीच चौराहे पर उस पॉकेमार को जमकर पीटा. पॉकेटमार बार-बार अपने बचाव की गुहार लोगों से करता रहा, मगर गुस्साए लोग सरेआम उसकी पिटाई करते रहे.

पॉकेटमार के भागने के बाद पहुंची पुलिस
पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक पॉकेटमार वहां से अपनी जान बचाकर भाग चुका था. इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को हटवाया, जिससे घंटों वहां आवागमन प्रभावित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details