लखीसराय:बिहार के लखीसराय में शराब माफियाकाफी सक्रिय हैं. नए साल के मौके पर शराब की तस्करी से लेकर देसी शराब का निर्माण कर भारी मात्रा में स्टॉक एकत्रित (Mahua liquor recovered in Lakhisarai) किया जा रहा है. बुधवार को मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने नक्सलियों के गढ़ के श्री किशुन कोड़ासी के जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया. छापेमारी में करीब 6500 किलो जावा और 1000 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में पुलिस पर शराब माफियाओं का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
शराब माफिया मौके से हुए फरार: छापेमारी में बरामद देसी शराब को नष्ट कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. शराब माफिया को भनकर लगते ही मौके से फरार हो गए. जिले में लगातार शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. इससे पहले भी छापेमारी की गयी थी. नए साल को देखते हुए पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके जिले में अवैध रूप से शराब की तस्करी जा रही है.
"शराब माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है. कई दिनों से छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में श्री किशुन कोड़ासी में छापेमारी की गयी थी. जहां से भारी मात्रा में मुहआ देसी शराब बरामद हुई. जिसे नष्ट कर दिया गया है"-दीप्ति कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग
'जिले में लगातार छापेमारी: छापेमारी की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक दीप्ति कुमारी ने बताया कि बीते कई दिनों से जिले के विभिन्न जगहों पर शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में कजरा के घने जंगल श्री किशुन कोड़ासी में भी छापेमारी की गई है. जहां से महुआ शराब और जावा बरामद हुआ है. जिसमें 6500 के.जी जावा 1000 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया फरार होने में सफल रहे.