लखीसराय: जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मंगलवार रात अचानक आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश से करीब लाखों का नुकसान हुआ है. इस आंधी-तूफान में किशनपुर रहुआ रोड के पास जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है.
लखीसराय: तेज आंधी-बारिश के कारण लाखों का नुकसान - jjb brics industry
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि तेज बारिश के कारण उनकी फैक्ट्री में रखे कई सामान बर्बाद हो गए. साथ ही बारिश के कारण शॉर्ट शर्किट लग गई, जिससे कई मशीनें जल गई हैं.
लाखों की संपति का नुकसान
तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्रीज के छतों का एस्बेस्टस उड़ गया. इस कारण अंदर में रखा लगभग 300 बोरा सीमेंट गिला हो जाने के कारण खराब हो गया. साथ ही सीमेंट के बने फेवर ब्लॉक की ईंट और कई बिजली पंखे बर्बाद हो गए. बारिश के कारण कई मशीनों में पानी घुस गया. इस वजह से शॉर्ट शर्किट लग गई और फैक्ट्री मालिक को लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया.
इस संबंध में फैक्ट्री मालिक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आए तेज आंधी और बारिश के कारण लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. बारिश के कारण 300 बोरा सीमेंट, बिजली के पांच पंखे और फेवर ब्लॉक की ईंट सहित कई मशीनें जल गई हैं.