बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: तेज आंधी-बारिश के कारण लाखों का नुकसान

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि तेज बारिश के कारण उनकी फैक्ट्री में रखे कई सामान बर्बाद हो गए. साथ ही बारिश के कारण शॉर्ट शर्किट लग गई, जिससे कई मशीनें जल गई हैं.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : May 27, 2020, 6:34 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:25 AM IST

लखीसराय: जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मंगलवार रात अचानक आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश से करीब लाखों का नुकसान हुआ है. इस आंधी-तूफान में किशनपुर रहुआ रोड के पास जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है.

बारिश के कारण सीमेंट खराब हो गए.

लाखों की संपति का नुकसान
तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण जेजेबी ब्रिक्स इंडस्ट्रीज के छतों का एस्बेस्टस उड़ गया. इस कारण अंदर में रखा लगभग 300 बोरा सीमेंट गिला हो जाने के कारण खराब हो गया. साथ ही सीमेंट के बने फेवर ब्लॉक की ईंट और कई बिजली पंखे बर्बाद हो गए. बारिश के कारण कई मशीनों में पानी घुस गया. इस वजह से शॉर्ट शर्किट लग गई और फैक्ट्री मालिक को लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया.

पेश है एक रिपोर्ट

इस संबंध में फैक्ट्री मालिक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आए तेज आंधी और बारिश के कारण लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. बारिश के कारण 300 बोरा सीमेंट, बिजली के पांच पंखे और फेवर ब्लॉक की ईंट सहित कई मशीनें जल गई हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details