लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के व्यवहार न्यायालय में दिल्ली नालसा के द्वारा जारी आदेश पत्र के आलोक में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. लखीसराय के व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम का आयोजन होना है. डालसा के सचिव सह न्यायाधीश संजय कुमार की अध्यक्षता में जिले के सात प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ व्यवहार न्यायालय कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी.
इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai News: 13 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जन जागरुकता फैलाने के लिए रथ रवाना
राष्ट्रीय लोक अदालत: बैठक में आगामी 13 मई को विभिन्न गांवों में व्यवहार न्यायालय कैपस में लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने को लेकर जागरूक किया गया है. इस लोक अदालत में बिजली बिल, दाखिल खारिज, कर्ज माफ, बैक लोन तथा मिसलेनियस मामले का निष्पादन समझौता के आधार पर होना है. इसी को लेकर बैठक बुलाई गई थी. इस संबध में लखीसराय व्यवहार न्यायाधीश सह डालसा सचिव संजय कुमार ने बताया कि 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगनी है.
"आज बीडीओ की बैठक की गई ताकि गांव शहर में इसका प्रचार प्रसार हो सके. इसी संबधी एक बैठक आयोजित की गयी है. इस बार बिजली बील माफ करने की भी सिफारिश लिस्ट मिली है. माफ करने का गुजांइश बनी है. लोग अदालत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और पेंडिंग केस समाप्त करवाये"- संजय कुमार, न्यायाधीश सह डालसा सचिव
जागरूकता अभियानःइससे पहले व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं जन जागरूकता के लिए 26 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष जिला न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एवं सचिव अपर जिला न्यायाधीश संजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.