लखीसराय:जिले में इन दिनों कोरोना को लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. इसकी खास वजह है कि शहर में अबतक जो आंकड़े कोरोना पाॅजिटिव के आये हैं, उनमें पाॅजिटिव मामले करीबन 450 से ऊपर पार कर चुके हैं. ठीक हुये मरीजों की संख्या 169 के आसपास है. इसके बावजूद भी लखीसराय की आम जनता इन दिनों कोरोना जैसे महामारी को बड़े ही हलके में ले रही है.
लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोग
बता दें कि लखीसराय जिले की आबादी कुल 11 लाख के आसपास है और यह 50 किलोमीटर में पूरी जिला की गांव सिमटी हुई है. शहर की बात अगर करें तो जिला मुख्यालय में परोपर 6 किलोमीटर में पूरी बाजार की कैनात सिमटी हुई है, जिसमें करीबन हर दिन आसपास के लोग बाजार करने के लिये आते हैं. कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर अभियान चला रहा, लेकिन आम जनता पर इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा.
सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़
शहर के बीचों बीच स्थित सब्जी मंडी को केेेआरके हाई स्कूल के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. इस सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले की कमी नहीं होती है. सब्जी मंडी में इतनी भीड़ होती है कि जाम लगी रहती है. लोग इतने बेखबर की सड़क से पार हो रहे एम्बुलेंस को रास्ता तक नहीं दिया गया. एम्बुलेंस में मरीज को पीएमसीएच ले जाया जा रहा था. लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार का कहना है कि कोरोना जैसे महामारी बिमारी इतनी फेल रही है कि दुकानों को बंद कराने में काफी सख्ती से लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है.