लखीसराय:जिले के नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्च ऑपरेशन के दौरान छापेमारी टीम ने अवैध रूप से चलाई जा रही शराब भट्टी को नष्ट किया. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 लीटर शराब को नष्ट किया गया.
लखीसराय: जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
लखीसराय के जगंलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने इसे आग के हवाले कर नष्ट कर दिया.
दरअसल, नक्सल अभियान एसपी अमृतेस कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. जिसमें बन्नुबगीचा में रह रहे 131 बटालियन सीआरपी कमांडर सहित सैकड़ों जवानों शामिल हैं. इस अभियान के तहत जगुआजोड़, कानीमोड़ के समीप एक शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी मिली थी.
कमांडर ने दी जानकारी
कार्रवाई की जानकारी देते हुए बन्नुबगीचा कमांडर धमेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोनाकाल में भी लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें गुप्त तरीके से शराब बनाने वाले फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.