लखीसराय:बिहार में शराबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बाद से तस्कर नयी-नयी तरकीबों से अपने इस अवैध धंधे को चला रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती का काफी असर हुआ है. भारी पैमाने पर शराब की जब्ती हो रही है. इस धंधे जुड़े तथा शराब का सेवन करने वालों की गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. इसी तरह केताजा मामले के अनुसार लखीसराय में शराब तस्कर को सेन्ट्रो कार पर लदे शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया (Liquor Smuggler Arrested In Lakhisarai) है.
ये भी पढ़ें: बगहा में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
सेंट्रो कार से शराब बरामद: दरअसल यह मामला जिले के बड़हिया थाना का है. जहां झांरखड की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर डुमरी गांव में तस्कर पहुंचे. जिसके गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमरी गांव के मोड़ पास से झारखंड से आए सेन्ट्रो कार को सर्च अभियान चलाकर हिरासत में ले लिया है. जिसमें सेट्रों कार के गुप्त तहखाने में रखे शराब की 120 बोतलों को बरामद किया है.
कुल 120 बोतलों की बरामदगी: बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार ने बताया कि रात को गुप्त सूचना मिली थी कि नववर्ष के अवसर पर कुछ लोग झारखंड से भारी मात्रा में शराब को खपाने के लिए डुमरी गांव लेकर आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर डुमरी गांव के मोड़ पास पर सर्च अभियान चलाकर कार सहित तस्कर को हिरासत में लिया गया है. जिससे कार के गुप्त तहखाने में रखे शराब की 120 शराब की बोतलों को बरामद किया है. इसके अलावे कुल 60 बोतलों को भी पकड़ा गया है. जिसमें 60 बोतलों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. जिन लोगों को शराब पहुंचाना था उनलोगों को भी चिहिंत किया जा रहा है.
" बीते रात को गुप्त सूचना मिली थी कि नववर्ष के अवसर पर कुछ लोग झारखंड से भारी मात्रा में शराब को खपाने के लिए डुमरी गांव लेकर आ रहे हैं. जिसके आधार पर डुमरी गांव के मोड़ पास पर सर्च अभियान चलाकर कार सहित तस्कर को हिरासत में लिया गया है."- चंदन कुमार, एसएचओ बड़हिया
ये भी पढ़ें:बगहा में ट्रक लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, हथियारों से थे लैस