बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू मेहता हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व मंत्री, कहा- प्रदेश में है महाजंगलराज - Lakhisarai news

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में शासन व्यवस्था पूरी तरह फेल है. राज्य में आए दिन हत्याएं, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. यहां जंगलराज नहीं महाजंगल राज है.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री

By

Published : Sep 6, 2019, 10:56 PM IST

लखीसराय:बिहार के पूर्व मंत्री और सांसद जिले के चर्चित पप्पू मेहता हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. शुक्रवार को पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, रेणु कुशवाहा और पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह ने परिजनों से मिलकर संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.

बोले पूर्व मंत्री और सांसद

बता दें कि लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र में पप्पू मेहता पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उसे इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

रेणु कुशवाहा को देख रो पड़ा परिवार

'नीतीश ने महाजंगलराज ला दिया'
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में शासन व्यवस्था पूरी तरह फेल है. राज्य में आए दिन हत्याएं, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले हमलोग लालू यादव के खिलाफ बोलते थे कि पूरा जंगलराज है. लेकिन, नीतीश कुमार के राज में महाजंगलराज दिख रहा है.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

जनआंदोलन की कही बात
वहीं, पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता सबकुछ देख रही है. सरकार लापरवाह है इसलिए आम लोगों को इसके खिलाफ उतरना होगा. हम भी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो बड़े पैमाने पर जन आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details