लखीसराय: इस कड़ाके की ठंड में भी बिहार पुलिस के जवानों में देशभक्ति का जुनून देखा जा रहा है. जहां एक तरफ ठंड की वजह से लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. वहीं, बिहार पुलिस के जवानों ने शनिवार को लखीसराय जिला समाहरणालय के निकट गांधी मैदान में 26 जनवरी की परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान जिला प्रशासन के सदस्य सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.
डीएम ने झंडोतोलन का किया पूर्वाभ्यास
पूर्वाअभ्यास के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, लखीसराय एसडीओ संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के अलावे सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी और पदाधिकारी मौजूद थे.