लखीसराय: बिहार के लखीसराय(Lakhisarai) जिले के बड़हिया प्रखंड में बुधवार को सीआरपीएफ (CRPF) के जवान रविंद्र सिंह को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे.
यह भी पढ़ें-पूरी तरह अनलॉक हो गया बिहार, अब सबकुछ खुलेगा
खुटहा गांव के रविंद्र सिंह सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे. वह पिछले 2 महीने से बीमार थे. सीआरपीएफ कैंप में उनका इलाज चल रहा था. उनकी मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में चीख-पुकार मच गई. गांव के लोग भी गमगीन हो गए. बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को लेकर सीआरपीएफ के जवान गांव पहुंचे.
रविंद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए यहां हजारों लोग जुटे थे. तिरंगा झंडा से ढके ताबूत में रखकर उनका पार्थिव शरीर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर के लिए रखा गया. इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम विदाई के मौके पर परिवार सहित पूरे गांव के लोग मौजूद थे.
"रविंद्र सिंह कर्तव्य, निष्ठा और ईमानदारी के प्रतीक थे. वह 2 महीने से बीमार चल रहे थे. इसके कारण उनकी मौत हो गई. उनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ कमान के आदेश से राष्ट्रीय सम्मान के साथ लखीसराय लाया गया."- जमाल, कमांडर, सीआरपीएफ
यह भी पढ़ें-शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पर नहीं लगेगी ब्रेक, नियुक्ति पत्र मिलने में हो सकती है देरी