लखीसराय: लखीसराय रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर दूर लालू बस स्टैंड (Lalu bus stand in Lakhisarai) है. इसका शिलान्यास बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) ने कई वर्षों पूर्व किया था. नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च कर बड़े ही उत्साह के साथ भवन और चहारदीवारी का निर्माण कराया था लेकिन भारी भरकम राशि खर्च करने के बावजूद यह सुविधा विहीन है. बस स्टैंड और चहारदीवारी वाले स्थान पर पूर्व में काफी गड्ढे थे. इसके कारण निर्माण अधूरा था.जिला परिषद के हस्तक्षेप के बाद इस गड्ढों को कूड़े और कचरे से इसे समतल कर दिया गया. इसके बावजूद भी अब तक जिला प्रशासन लचर रवैये के कारण यह अब तक अधूरा पड़ा है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: बिजली के तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 3 मासूमों के सिर से छिना पिता का साया
जिला प्रशासन का लचर रवैया: लालू बस स्टैंड में यात्री साइट विश्राम के लिए भवन का निर्माण कराया गया था. स्टाफ को रहने और बस स्टैंड के काउंटर के लिए अलग-अलग भवन बने. इतनी सारी रकम खर्च कर सुविधाओं का निर्माण कराने के बावजूद लालू बस स्टैंड चालू नहीं हो सका. इस ओर ना तो नगर परिषद और न ही जिला प्रशासन ध्यान है. अगर इसे चालू कर दिया जाता तो लखीसराय के मुख्य सड़क से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलती. लोग बाहरी पाईपास होकर बाजार की ओर गये बगैर ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाते. इससे जाम की समस्या से निजात मिल जाती और यात्रियों को सुविधा बेहतर मिल सकती थी.
स्थानीय लोगों में नाराजगी:इस संबंध में ग्रामीण रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि लालू बस स्टैंड कई वर्षों पूर्व बना था लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक इसे चालू नहीं किया गया. यह बस स्टैंड अगर चालू हो जाता है तो यात्रियों को सुविधा होती. जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाती और आस पास के इलाकों में चहल-पहल बढ़ती.