लखीसरायः बिहार के लखीसराय में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लंलन सिंह ने अमृत सरोवर का उद्घाटन किया. इस दौरान गोपालपुर गांव में किऊल नदी पर बन रहे पुल का भी शिलान्यास किया. लंलन सिंह एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय आए थे. उन्होंने जीविका दीदी को मछली पालन के लिए अमृत सरोवर सुपुर्द किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की उपलब्धि को गिनाया. वहीं, केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंःKushwaha Politics: ये क्या बोल गए JDU के प्रदेश अध्यक्ष- 'शहीद होना चाहते हैं उपेन्द्र कुशवाहा'
"चुनाव के समय कुंदर पंचायत की मुखिया प्रभादेवी ने मांग रखी थी, जिसे आज पूरा किया गया है. अमृत सरोवर का उद्घाटन कर जीविका दीदी को मछली पालन के लिए सुपुर्द किया गया है. मैंने जो वादा किया था पूरा करने काम किया है. लेकिन केंद्र की सरकार सभी बात हवा हवाई हो गई. मैं बातों में विश्वास नहीं करता, मैं काम में विश्वास करता हूं."-ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष
केंद्र सरकार लोगों भरमाने का काम करती हैः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मैं बातों में विश्वास नहीं करता, मैं काम में विश्वास करता हूं. चानन के किसानों की समस्या देखते हुए कुंदर बराज का निर्माण कराया. कुंदर बराज पर चार पहिया वाहन का आवागमन सुलभ हुआ. किऊल नदी पर पुल का शिलान्यास करने के बाद युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. कुंदर पंचायत की मुखिया प्रभादेवी ने चुनाव प्रचार के समय पुल की मांग रखी थी, मैने जो वादा किया था, आज उसे पूरा किया. लेकिन केंद्र सरकार लोगों भरमाने का काम करती है.
सारे वादे हवा हवाई हो गईःकेंद्र सरकार आम जनता को ठगने का काम करती है. केंद्र की सरकार सिर्फ पूजा-पाठ में ज्यादा व्यस्त रहती है. केंद्र सरकार सभी खाताधारकों के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की बात कही थी, सब हवा हवाई हो गई. बिहार सरकार अपने विकास के बल पर 17 साल से राज कर रही है. बिहार सरकार महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण दिया. बिहार में जितनी महिला पुलिस में हैं शायद उतनी किसी भी राज्य में होंगी. लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ दिया तो सरकार ने साइकिल योजना चलाकर जोड़ने का काम किया.
लखीसराय में हुआ विकासः इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 1995 में चानन के गांव में सड़कें नहीं थी. आज कोई ऐसा गांव नहीं है, जो मुख्य सड़क से न जुड़ा हो. जब से मैं चुनाव जीत कर आया हूं, तब से चानन वासियों के लिए बहुत काम किया है. मुखिया दीपक सिंह के द्वारा सांसद, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने फूल माला पहनाकर व चादर देकर सांसद को सम्मानित किया.