लखीसरायः पहले चरण में जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर जिलाअधिकारी ने जानकारी दी. जिला समाहरणालय भवन में जिला अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य मिशन को लेकर बहुत सक्रिय है. जिले को भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन मिली है. केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार वैक्सीनेशन तीन चरणों में होगा.
शासन के निर्देशों का होगा पालन
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन निर्देश के अनुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी को देना है. दूसरे चरण में नगरपालिका कर्मी और प्रशासनिक पुलिसकर्मी को उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के उम्र के व्यक्तियों को देने का निर्देश दिया गया है. हालांकि शासन से जो भी दिशा-निर्देश आएगा उसका पालन करते हुए सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.