बिहार

bihar

ETV Bharat / state

16 जनवरी से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, लखीसराय में पूरी है तैयारी : DM संजय कुमार - corona vaccine will be give in three phase

वैश्विक महामारी कोरोना का दंश झेल रहे बिहार में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है. पहले चरण में 16 से लेकर 19 जनवरी तक वैक्सीनेशन होना है. जिसको लेकर लखीसराय के जिला अधिकारी ने वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी दी.

जिला अधिकारी
जिला अधिकारी

By

Published : Jan 13, 2021, 10:45 AM IST

लखीसरायः पहले चरण में जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर जिलाअधिकारी ने जानकारी दी. जिला समाहरणालय भवन में जिला अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य मिशन को लेकर बहुत सक्रिय है. जिले को भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन मिली है. केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार वैक्सीनेशन तीन चरणों में होगा.

शासन के निर्देशों का होगा पालन

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन निर्देश के अनुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी को देना है. दूसरे चरण में नगरपालिका कर्मी और प्रशासनिक पुलिसकर्मी को उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के उम्र के व्यक्तियों को देने का निर्देश दिया गया है. हालांकि शासन से जो भी दिशा-निर्देश आएगा उसका पालन करते हुए सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें-बिहार में कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण के लिए 3 कमरों से होगा गुजरना, 1 घंटे में एक को लगेगा टीका

वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी

इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में 16 से लेकर 19 जनवरी तक पहले चरण में वैक्सीन लगायी जाएगी. इसकी पूरी तैयारी हो गयी है. शासन के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details