बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय तिहरा हत्याकांड पर बोले, विजय सिन्हा- 'जमीन विवाद को हटा कर प्रेम-प्रंसग का मामला बताया जा रहा' - लखीसराय तिहरा हत्याकांड विजय सिन्हा

Lakhisarai Triple Murder : लखीसराय में छठ के दिन हुई तीन लोगों की हत्या का मामला अभी तक सुर्खियों में है. इस मामले को शुरू से राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा इस मामले में जदयू के नेताओं का हाथ होने की बात कहती रही है. जदयू ने भी इस आरोपों पर पलटवार किया था. आज विजय सिन्हा ने एक बार फिर जदयू नेता नगर परिषद् अध्यक्ष अरविंद पासवान को कटघरे में खड़ा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 7:40 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के सुबह वाले अर्घ्य के दिन एक सनकी युवक ने कथित प्रेमिका के परिजनों पर गोली चला दी थी. घटना में लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लखीसराय जिले को झकझोर दिया था. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने इस मसले पर सरकार को घेरा था. जदयू ने भी बीजेपी पर तरह-तरह के आरोप लगाये थे. आज रविवार 24 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रेस कॉफ्रेस कर इस मामले में फिर जदयू नेता पर हमला किया है.

जदयू नेता और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोपः विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर जदयू नेता सह नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से जमीन विवाद को हटा कर प्रेम प्रंसग का मामला बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता और सत्ता के दबाव में पुलिस हत्यारोपी आशीष चौधरी को रिमांड पर लेकर मेहमान की तरह अपने साथ घुमा रही है. प्रेस के सामने बयान जारी करा कर मामले में लीपापोती कर रही है. विजय सिन्हा ने सवाल उठाये कि आखिर एक दो प्रेस वालो को बुलाकर ही आरोपी का बयान क्यों दिलाया गया.

"अपराधी और माफिया का गठजोड़ उजागर होना चाहिए. यहां के लोगों का एसपी पर भरोसा नहीं है. इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए. केस का जो चश्मदीद है उसके बेटे को बुलाकर वीडियो बनाया जाता है. पीड़ित परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है. अपराधी कोर्ट में सरेंडर करता है तो पुलिस कहती है कि दबाव में आकर सरेंडर किया है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्याः बता दें कि 20 नवम्बर को लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले में एक युवक ने छठ घाट से घर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. छठ पूजा की समापन वाली सुबह 7ः30 मिनट पर कबैया थाना के अतंगर्त पंजाबी मुहल्ला रेलवे पुरानी केबिन के समीप एक सनकी युवक आशीष कुमार ने कथित प्रेमिका के परिवार पर गोली चला दी थी. वे लोग अर्घ्य देकर लौट रहे थे. घटना में लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी. तीन का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details