लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में सात कांडों के वांछित अपराधी पंकज कुमार उर्फ जंजीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Notorious criminal Zanjeer Singh arrested) है. पुलिस ने उसके पास से एक राइफल चार जिंदा कारतुस और एक मैग्जीन बरामद किया है. पुलिस ने अपराधी पंकज कुमार को रामचंदपुर गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा
कुख्यात अपराधी जंजीर सिंह गिरफ्तार: प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पंकज कुमार उर्फ जंजीर सिंह पर पिपरिया थाना में कुल सात मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज है. हाल में ही घटित पिपरिया कांड में हथियार से फायरिंग का विडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुंदन हथियार से घटना स्थल पर गोली चला रहा था और इस पर भी पिपरिया थाना में मामला दर्ज था. जिसमें यह फरार चल रहा था.
अपराधी पर दर्ज हैं कई मामले: इस संबध में लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि लखीसराय के लिए यह अन्य अपराधियों की तुलना में टाॅप टेन सक्रियक अपराधियों में एक था, जिस पर पिपरिया थाना में 2013 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. एसपी ने बताया कि यह किसानों को राइफल और हथियार दिखाकर दियारा क्षेत्र में फसल लुटता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद किसानों को बहुत राहत मिलेगी. इसकी गिरफ्तारी दो बजे रात्रि को मणिकांत शर्मा के घर से हुई है. पकड़े गये जगह से एक देसी राइफल, चार जिंदा कारतूस और एक मैग्जीन भी बरामद हुआ है. इसका अपराधिक इतिहास अन्य थानों में भी खंगाला जा रहा है.