बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़कों पर फिर उतरे नियोजित शिक्षक, कहा- मांग पूरी नहीं होने तक लड़ाई रहेगी जारी

समान काम समान वेतन, पटना में गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई से लेकर अन्य मांगो को लेकर लखीसराय में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला है. शिक्षकों ने लखीसराय जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन भी सौंपा.

लखीसराय में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 30, 2019, 3:25 PM IST

लखीसराय: अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध जताया है. आरके उच्च विद्यालय मैदान से नियोजित शिक्षकों ने मार्च निकाल कर नारेबाजी भी की. शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष करने का प्रण लिया है.

लखीसराय में नियोजित शिक्षकों का प्रतिरोध

नियोजित शिक्षकों के द्वारा यह मार्च राजधानी पटना में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज, गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई, समान काम समान वेतन और अन्य मांगो को लेकर निकाला गया. शिक्षकों का कहना है कि बिहार के स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षक को समान वेतन नहीं दिया जा रहा. प्रदर्शन कर शिक्षकों ने वर्तमान सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी आगाह किया है.

मांगे पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मार्च का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता राकेश कुंदन ने बताया कि जिले के शिक्षक समान काम समान वेतन के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगो को अनसुना कर रही है. शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. एक समान वेतन का हमारा संवैधानिक अधिकार है. उन्होनें कहा कि सरकार शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर परेशान कर रही है. मांगे पुरी होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.

राकेश कुंदन, शिक्षक नेता

लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इस मार्च का आयोजन बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में किया गया. शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शिक्षकों ने लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा. ज्ञापन में गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहाई, शिक्षकों पर दायर मुकदमा को वापस लेने, नियमित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग की. इसके अलावे जून- जुलाई का वेतन, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. इसके अलावे ग्रुप बीमा की व्यवस्था की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details