लखीसराय : बिहार के लखीसराय की बेटी टीनू सिंह ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. टीनू बिहार सरकार सचिवालय सहायक प्रशाखा (सामान्य प्रशासन विभाग) में अफसर बनी है. जिससे घर में खुशियों का माहौल है. परिवार वाले फूले नहीं समा रहे हैं.
टीनू सिंह के रिजल्ट से गदगद हैं जिलावासी : परीक्षा का रिजल्ट आते ही लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित जिले के आला अधिकारी टीनू सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. उसे चादर देकर गुलदस्ता भेंट किया और बधाई दी. टीनू सिंह के पिता मुन्ना कुमार सिंह सीआरपीएफ जवान हैं, जो फिलहाल जमुई जिले में पोस्टेड हैं. टीनू की मां पिंकी सिंह स्नातक की पढ़ाई करते हुए गृहणी हैं.
परिवार वालों के साथ टीनू. क्या है सफलता का राज? : टीनू जिले के हलसी प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर कोनांग गांव की रहने वाली है. उन्होंने कहा कि ''अच्छी पढ़ाई करने और लगातार मेहनत करने का यह फल मिला है. हमें आगे बढ़ाने में हमारी प्रिय सहेली व मां का अहम सहयोग रहा है. गुरु अंजनी सर और पापा के सहयोग से आगे बढ़कर इस मंजिल को पाया है.''
एक साथ चार परीक्षाओं में सफलता : सबसे अहम बात तो यह है कि टीनू सिंह को सिर्फ इसी परीक्षा में रिजल्ट नहीं आया, बल्कि हाल में चार और परीक्षा में सफलता हासिल की है. 22 दिसम्बर को कम्पयूटर ऑपरेटर लखीसराय, 23 दिसम्बर बीएसएससीसीजीएल विभाग के एएसओ सहायक प्रशाखा हेड पदाधिकारी, 25 दिसम्बर बीपीएससी टेल 2 और 26 दिसम्बर को बीपीएससी टेल पद पर चयन हुआ था.
टीनू का किया गया अभिवादन. क्या बोले माता-पिता : टीनू के पिता मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि ''हम अपनी पुत्री को बेटे के रूप में पढ़ाई कराए हैं. कोई भेदभाव नहीं किया.''वहीं मां पिंकी सिंह ने बताया कि ''हमारे माता पिता जॉब में थे. हमारे पिता बेटी और बेटा में फर्क नहीं समझे थे. इसी तरह हमने अपनी बेटी को बेटा समझकर जमुई जिले में रहकर एक अच्छे एजुकेशन कराते हुए इसकी पढ़ाई का ख्याल रखा.''
DM ने दी बधाई : इसके अलवा, जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि हलसी प्रखंड के कोनांग गांव की रहने वाली बच्ची सफलता पाई है. इनके पिता भी देश की सेवा में लगे हैं. इसकी सफलता से गांव में खुशी का माहौल है. देश में अपना गांव का नाम रोशन किया है.
पढ़ें:पटना की बेटी संप्रीति को गूगल से मिला 1.10 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसे मिली जॉब