बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में 9वें चरण का मतदान, ईटीवी भारत से बोले एसपी- 'शांतिपूर्ण हो रही है वोटिंग' - 9th phase Bihar Panchayat Election

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में जारी है. प्रखंड के नौ पंचायतों में मतदान के लिए 126 बूथ बनाये गये हैं. अभी तक जिले में शांतिपूर्ण मतदान की खबर है.

Bihar Panchayat Election
Bihar Panchayat Election

By

Published : Nov 29, 2021, 10:21 AM IST

लखीसरायःबिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड (Barhiya Block of Lakhisarai District) में भी मतदान हो रहा है. बड़हिया प्रखंड के नौ पंचायतों में पंचायत चुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रखंड में 126 बूथों बनाये गये हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी हो जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. सुरक्षा के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार ने लिखी बदलाव की कहानी, बेटियों का बढ़ा अनुपात

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बूथों के निरीक्षण के दौरान ईटीवी से बोले मतदान केंद्रों पर किसी तरह की त्रुटि पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, ताकि पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके. वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मंथना भवन स्थित कंट्रोल भवन से पंचायत चुनाव की निगरानी कर रहे हैं.

बड़हिया के नाै पंचायतों में चुनाव

''लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मानक के अनुसार सभी बूथों पर बीएमपी, बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही पर्याप्त संख्या में गश्ती पार्टी इलाके में भ्रमणशील है. इस कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की कोई सूजना नहीं है.'' -सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

बता दें कि बड़हिया प्रखंड में 220 पदों के लिए 841 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव में कुल 63577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. प्रखंड में पुरुषों की संख्या 34084 और महिलाओं की संख्या 29493 है. पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदाता केंद्र पर पीठासीन की मौजूदगी में सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है.

वरीय अधिकारियों के अलावा एसडीओ संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार अपने दल बल के साथ सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किये गये हैं.

ये भी पढ़ें: पटना लौटे तेजस्वी, पूछा-'मिट्टी में मिल जाएंगे, BJP के साथ नहीं जाएंगे' वाली शपथ का क्या हुआ नीतीश जी?
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details