लखीसरायःबिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड (Barhiya Block of Lakhisarai District) में भी मतदान हो रहा है. बड़हिया प्रखंड के नौ पंचायतों में पंचायत चुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रखंड में 126 बूथों बनाये गये हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी हो जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. सुरक्षा के लिए सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार ने लिखी बदलाव की कहानी, बेटियों का बढ़ा अनुपात
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बूथों के निरीक्षण के दौरान ईटीवी से बोले मतदान केंद्रों पर किसी तरह की त्रुटि पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, ताकि पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके. वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मंथना भवन स्थित कंट्रोल भवन से पंचायत चुनाव की निगरानी कर रहे हैं.
''लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मानक के अनुसार सभी बूथों पर बीएमपी, बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही पर्याप्त संख्या में गश्ती पार्टी इलाके में भ्रमणशील है. इस कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की कोई सूजना नहीं है.'' -सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय