लखीसराय: जिले के संतर मोहल्ला के पप्पू मेहता हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को चिन्हित कर लिया है. पुलिस हत्या में शामिल तमाम लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलर्स का हाथ है. इस हत्याकांड को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने मामले को लेकर कई खुलासे किए.
लखीसराय: पप्पू मेहता हत्याकांड पर SP ने की प्रेसवार्ता, कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी - प्रॉपर्टी डीलर्स हत्या कांड
जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पप्पू मेहता पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पप्पू मेहता पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उसे इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
'जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी'
एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर हुआ था. जमीन को लेकर कई प्रॉपर्टी डीलर्स के इनका मतभेद चल रहा था. जिसके बाद इनकी हत्या कराई गई है. हालांकि इस हत्याकांड में कई सफेदपोश के भी हाथ है. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा.