लखीसराय:लखीसराय रेलवे स्टेशन (Luckeesarai Railway Station) के चौथे प्लेटफार्म के नीचे पंजाबी मोहल्ला स्थित विवाह सह समुदाय भवन में किउल के डीएसपी इमरान परवेज के नेतृत्व में रेल दुर्घटना, चोरी, अग्निपथ योजना के विरोध में जलाई गईं ट्रेनों, ट्रेन से लूटे गए पार्सल सामान और अन्य सामान की बरामदी को लेकर एक बैठक (Luckeesarai Rail Police meeting) की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व चैयरमेन अरविंद पासवान और अशोक मोदी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में रेल प्रशासन में आर.पी.एफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, झाझा के इंस्पेक्टर नसीम अहमद, किउल जी.आर.पी प्रभारी कामेश्वर चौधरी के आलवा पंजाबी मोहल्ले के समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:-लखीसराय : दुरंतो एक्सप्रेस से चोरी मामले में 3 गिरफ्तार
चोरी की घटनाएं रोकने में सहयोग पर बनी सहमति:इस संबध में किउल रेल डी.एस.पी इमरान परवेज ने बताया कि वार्ड नं. 15 के पंजाबी मोहल्ले में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक हुई. जिसमें पुलिस और मोहल्ले वासियों के बीच आपसी संबंध बनाने और खासकर लखीसराय में ट्रेन को लेकर जो घटनाएं घटीं, जैसे रेल दुर्घटना, ट्रेन में चोरी, शराब लाने और बेचने एवं जनसरोकार से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करने और चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर आपसी सहमति बनी है.
जनता तुरंत सूचना देगी, नाम रहेगा गुप्त : जिसमें चोरी या ट्रेन से जुड़ी घटना सहित अन्य समस्याओ को लेकर तुरंत सूचना दें ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई हो सके. दी गई सूचना को गुप्त रखा जाएगा. इस संबध में स्थानीय वार्ड पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद चैयरमैन ने बताया कि आज जीआरपी पुलिस, रेल डीएसपी के नेतृत्व में एक बैठक हुई है जिसमें आपसी समन्वय को लेकर रेल दुर्घटना में लोगों की पहचान और ट्रेन में चोरी रोक को लेकर लोग पूरा सहयोग देने पर सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें:-लखीसराय: नियमित ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्थानीय लोगों का आमरण अनशन