लखीसराय: नयाबाजार स्थित लूटकांड मामले में नगर पुलिस ने उजागर किया है. बीते पांच दिन पहले लूट कांड मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तगादा का पैसा हड़पने के लिए लूट की साजिश रची गई थी.
लखीयसराय पुलिस ने किया खुलासा
लखीसराय: नयाबाजार स्थित लूटकांड मामले में नगर पुलिस ने उजागर किया है. बीते पांच दिन पहले लूट कांड मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तगादा का पैसा हड़पने के लिए लूट की साजिश रची गई थी.
लखीयसराय पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, नया बाजार स्थित पिछले 11 अगस्त को नगर थाना में दुकानदार सुजित कुमार ने तहरीर दी. तहरीर में बताया कि स्टाफ विनोद कुमार मुंगेर से तगादा कर लखीसराय आ रहा था. तभी बालिका विघापीठ चैक के समीप कुछ चार- पांच की संख्या में बदमाश हथियार के बल पर तगादे के पैसे को लूट लिया. जिसकी रकम 5 लाख 61 हजार 4 सौ 25 रूपये था. विनोद अपने मालिक को लूट की सूचना दिया था. इसी आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के आदेश पर एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद पुलिस के जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि खुद विनोद कुमार अपने पुत्र के साथ मिलकर साजिश रचने का मामला रचा था.
इनका क्या है कहना
इस संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस रंजन कुमार का कहना है कि दुकानदार सुजीत कुमार के दिये गये आवेदन के आलोक में ही जांच किया गया. पता चला कि इनका स्टाफ विनोद कुमार बेटे के साथ मिलकर लूट की योजना बनाया था. खुद ही अपने घर में 5 लाख 61 हजार 4 सौ 25 रुपये रखकर नाटक रचा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.