बिहार

bihar

लखीसराय नहाने गये युवक की करंट लगने से मौत, बाल्टी में गिरा था तार

By

Published : Aug 9, 2022, 5:19 PM IST

घर में नहा रहे 60 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत (Man Death By Current In Lakhisarai) हो गई, तार टूटने के वजह से हादसा हुआ, परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है, वही गरसंडा गांव में मातम छाया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय  गरसंडा गांव में करंट लगने से एक की मौत
लखीसराय गरसंडा गांव में करंट लगने से एक की मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है, जहां नगर थाना गरसंडा गांव में करंट लगने से एक 60 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजीव कुमार पिता अरुण कुमार बताया जा रहा है. मृतक राजीव अपने घर के चबूतरे पर नहा रहा था. इसी दरमियान ऊपर में घर का ही तार दूसरे रूम में गया हुआ था और अचानक रूम से किसी कारण तार टूट कर और बाल्टी में गिर गया. जिससे राजीव की मौके पर हीं मौत हो गई हालांकि घर वालों ने राजीव को लेकर लखीसराय अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital)लाया जहां चिकित्सक ने भी मौत की पुष्टि कर दिया.

ये भी पढ़ें -हाजीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे

"हर दिन की तरह घर के चबूतरे पर स्नान कर रहा था और अचानक घर का तार टूट गया. जिसकी वजह से वह तार बाल्टी में गिर गया और बाल्टी में हाथ रखे रहने के कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. काफी प्रयास के बाद लखीसराय अस्पताल लाया लेकिन, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.":- विमल कुमार, मृतक का भाई

ये भी पढ़ें -डीजे पर नाच रहे युवकों को लगा करंट, 1 कावड़िए की मौत 4 गंभीर घायल, सामने आया लाइव वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details