लखीसराय: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है, जहां नगर थाना गरसंडा गांव में करंट लगने से एक 60 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजीव कुमार पिता अरुण कुमार बताया जा रहा है. मृतक राजीव अपने घर के चबूतरे पर नहा रहा था. इसी दरमियान ऊपर में घर का ही तार दूसरे रूम में गया हुआ था और अचानक रूम से किसी कारण तार टूट कर और बाल्टी में गिर गया. जिससे राजीव की मौके पर हीं मौत हो गई हालांकि घर वालों ने राजीव को लेकर लखीसराय अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital)लाया जहां चिकित्सक ने भी मौत की पुष्टि कर दिया.
ये भी पढ़ें -हाजीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे