लखीसरायःबिहार विधानसभामें दो दिन पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था. इस दौरान पुलिस द्वारा विधायकों के साथ मारपीट करने की आरोप लगा था. पुलिस के लाठीचार्ज में जिले के सूर्यगढ़ा से विधायक प्रहलाद यादव भी घायल हुए थे. उनका पैर टूट गया है. डॉक्टरों ने उन्हें 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा की घटना से सदन की गरिमा गिरी, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
घटना को बताया निंदनीय
सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक का राजद विधायक विरोध कर रहे थे. तभी सदन चलने के दौरान सदस्यों पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठियां बरसाईं. उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की.
पत्थरबाजी को लेकर साधा निशाना
वहीं राजद द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हुई लाठीचार्ज को भी विधायक ने लोकतंत्र के लिए घातक बताया है. उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता कितनी सुरक्षित रहेगी?
इसे भी पढ़ेंःनीतीश सरकार बिहार में पुलिस राज लाना चाहती है: तेजस्वी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के लिए बिहार सरकार ने एक नया विधेयक पेश किया था. इसका विरोध करते हुए राजद का कहना था कि इससे पुलिस निरंकुश हो जाएगी। इस बिल को पास होने से रोकने के लिए राजद सहित विपक्षी दलों के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया था। हंगामा रोकने के लिए इतिहास में पहली बार सदन में पुलिस आई. विधायकों से मारपीट की गयी। आपको बताते चलें कि, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कानून 2021 बिहार सैन्य पुलिस को नई पहचान और अधिकार देने के लिए लाया गया है. राजद इसका विराेध जता रहा है.