लखीसराय:जिलाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की. उन्होंने खुद टीका लिया. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. मैंने खुद टीका लगवाया है. लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. टीका लेने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया. टीका लेने के बाद 30 मिनट तक वह निगरानी में रहे. इसके बाद मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बात की.
पहले चरण में 90 फीसदी टारगेट पूरा
डीएम ने कहा कि जिन लोगों को फेज टू में टीका लगना है वे आगे आएं और समय पर टीका लगवाएं. टीका से ही कोरोना से बचाव हो सकता है. कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी एकमात्र यही उपाए है.