लखीसराय:जिले में डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी पदाधिकारी, लायंस क्लब, एनसीसी, नेहरु युवा केंद्र और स्वयं सेवक संस्थान सहित कई खिलाड़ियों ने शिरकत की.
मतदाता जागरुकता अभियान
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए अपने को फिट रखने की जरूरत है. स्वस्थ जीवन से ही समाज का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदान के पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. ताकि कोई मतदाता छूट ना जाए. जिसका सूची में नाम जोड़ने की बात कहे.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके. सभी पदाधिकारियों को भी आभार व्यक्त करते हुए आप लोगों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया.
लखीसराय DM ने चलाया मतदाता जागरुक अभियान बच्चे भी हुए शामिल
गौरतलब है कि मतदाता जागरुक अभियान आरके स्कूल के मैदान से होते हुए गांधी मैदान के खेलकूद भवन तक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सटीक योगा अभ्यास की सुंदर प्रस्तुति की गई. खेलकूद विभाग के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'लेवा चलाए कौन' के रूप में अमित कुमार एमी ने अपने मनमोहक गीतों के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति की है.
जागरूक करने का आह्वान
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कोरोना-19 महामारी में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया है. मतदान के दिन मतदाता जागरुक को लेकर हर प्रखंड, हर गांव, हर कस्बे में जिला प्रशासन को अपने स्तर से लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया है. इस अभियान के तहत मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिसकर्मी और बच्चों ने भाग लिया.