बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम संजय कुमार ने बरियारपुर के कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा - corona infection in lakhisarai

डीएम संजय कुमार सिंह दल बल के साथ सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोघी बरियारपुर में बने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.

DM sanjay kumar
डीएम संजय कुमार सिंह

By

Published : Apr 13, 2021, 10:33 PM IST

लखीसराय: जिले में कोरोना के दूसरे लहर से लोग प्रभावित हो रहे हैं. 162 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय: मुठभेड़ में नक्सली की मौत के बाद DIG और SP ने किया जंगल का निरीक्षण

इसी क्रम में मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह दल बल के साथ निगले और सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोघी बरियारपुर में बने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. इस मौके पर उप विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सीएलआर संजय कुमार और कई पदाधिकारी मौजूद थे.

लोग नहीं बरत रहे सावधानी
"लगातार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है. इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे हैं. लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है."- संजय कुमार, जिलाधिकारी, लखीसराय

यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दखते हुए प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details