बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दिवस के मौके पर जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी हुए सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल - DM Sanjay Kumar Singh

जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के अगुवाई में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को जल जीवन हरियाली और नल जल योजना के विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 22, 2021, 5:39 PM IST

लखीसराय: आज यानी 22 मार्च को राज्य भर में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के अधिकारियों और लोगों से वर्चुअली संवाद किया. इस मौके पर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के अगुवाई में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, बिहार दिवस के मौके पर बिहार के विकास को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बिहार के गौरवान्वित इतिहास को भी याद किया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित

वहीं, वर्चुअली संबोधन के जरिए सीएम ने लोगों को सूबे में चल रहे जल जीवन हरियाली और नल-जल योजना की व्यापक प्रस्तुति पेश की. साथ ही विकास कार्यों के आंकड़ों को साझा किया.

इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, उत्पाद पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details