बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का निर्देश - लखीसराय डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच सुविधाओं बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है. लखीसराय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम ने बैठ कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

अधिकारियों को निर्देश देते जिलाधिकारी
अधिकारियों को निर्देश देते जिलाधिकारी

By

Published : Apr 24, 2021, 5:54 PM IST

लखीसरायः जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा की. वहीं, लखीसराय सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ेंः सिवान : BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत

कमियों को दूर करने का निर्देश
सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार ने तेतरहट आइसोलेशन, हलसी और सूर्यगढ़ा का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने मरीजों से भी पूछताछ की. और अस्पताल में सुविधाओं को दुरूस्त कराने के लिए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी को निर्देश दिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में नाइट कर्फ्यू के बीच पूरी रात लगे बार बालाओं के ठुमके

'मरीजों को नहीं हो कोई समस्या'
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर तरह की समस्याओं को दूर करने का हिदायद दी गई है. ताकि मरीज को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ विपिन कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मोहम्मद खालिद, सहित कई तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details