लखीसराय: डीएम सोभेंद्र कुमार चौधरी ने जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करोना वायरस को लेकर सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने सिविल सर्जन और डीएस को कई दिशा-निर्देश दिए.
लखीसराय के डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा - Lakhisarai DM
डीएम सोभेंद्र कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने रोगियों की बेहतर व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को कई दिशा-निर्देश दिए.
दस्ताने और मास्क लगाने का निर्देश
डीएम ने करोना वायरस से बचाव के लिए मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाकर सार्वजनिक रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि करोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाई अलर्ट जारी है. साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को दस्ताने और मास्क लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल में आए रोगियों की बेहतर व्यवस्था को लेकर डीएम ने सिविल सर्जन को कई दिशा निर्देश दिए.
मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर लखीसराय एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुरेश सरण, अस्पताल उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे.