लखीसराय:कोरोना के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए डीएम और एसपी लगातार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दोनों पदाधिकारी लगातार मास्क चेकिंग अभियान और बाजारों में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़
चोरी छुपे चल रहे थे स्कूल
इसी कड़ी में डीएम ने जिले में चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को मौके पर पहुंच कर बंद करवाया. वहीं, जिलाधिकारी संजय कुमार ने संस्थानों के प्रिसिंपलों को फटकार लगाते हुए डीईओ को कार्रवाई का आदेश दिया है.
उन्होंने लखीसराय स्थित एसबीआई शाखा में भी जाकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का जायजा लिया. संजय कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर भी स्थिति का जायजा लिया और बगैर मास्क के अस्पातल परिसर में घूम रहे लोगों के चालान काटे.