बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे डीएम, चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों को कराया बंद, डीईओ को दिया कार्रवाई का आदेश - Schools were secretly running in Lakhisarai

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. रोजाना डीएम खुद सड़क पर उतरकर कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Apr 10, 2021, 5:50 PM IST

लखीसराय:कोरोना के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए डीएम और एसपी लगातार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दोनों पदाधिकारी लगातार मास्क चेकिंग अभियान और बाजारों में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़

चोरी छुपे चल रहे थे स्कूल
इसी कड़ी में डीएम ने जिले में चोरी-छिपे चल रहे स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को मौके पर पहुंच कर बंद करवाया. वहीं, जिलाधिकारी संजय कुमार ने संस्थानों के प्रिसिंपलों को फटकार लगाते हुए डीईओ को कार्रवाई का आदेश दिया है.

उन्होंने लखीसराय स्थित एसबीआई शाखा में भी जाकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का जायजा लिया. संजय कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर भी स्थिति का जायजा लिया और बगैर मास्क के अस्पातल परिसर में घूम रहे लोगों के चालान काटे.

'राज्य सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराना सुनिश्चित है. आज के अभियान के दौरान कुछ स्कूल खुले पाए गए. जिन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी'.- संजय कुमार, डीएम

'पुलिस लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी'.- सुशील कुमार, एसपी

यह भी पढ़ें:पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में PMCH में कोरोना से 5 की मौत

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बिहार सरकार पर बरसा राजद, कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाने में देर क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details