बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: हिंदी दिवस के मौके पर साहित्य सम्मेलन में जिलाधिकारी ने की शिरकत - hindi diwas program

लखीसराय जिलाधिकारी ने हिंदी दिवस के मौके पर जिले के केआरके हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. पढे़ं पूरी खबर...

हिंदी साहित्य सम्मेलन
हिंदी साहित्य सम्मेलन

By

Published : Sep 14, 2021, 4:44 PM IST

लखीसराय:हिंदी दिवस ( Hindi Day ) के मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में लखीसराय ( Lakhisarai ) जिले के केआरके हाई स्कूल प्रांगण में भी जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:नवादा: हिंदी दिवस के अवसर पर DM ने जिला प्रशासन के कर्मियों को दिलाई शपथ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर बुके देकर सभी आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में कई शिक्षक, प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान हिंदी साहित्य के लेखकों की ओर से कविताएं और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षक और छात्राओं का स्वागत किया और हिंदी साहित्य में रुचि रखने पर धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केएसएस कॉलेज के रिटायर्ड शिक्षक महेश प्रसाद सिंह ने किया.

ये भी पढ़ें:खबर अच्छी है: 15 सितंबर से दरभंगा आयुर्वेद अस्पताल में शुरू होगी इमरजेंसी और ओपीडी सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details