बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023 : लखीसराय में छठ पूजा को लेकर DM-SP का निरीक्षण, 32 घाटों का जायजा लेते हुए दिये निर्देश - Lakhisarai news

Chhath Puja In Lakhisarai: लखीसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच लखीसराय डीएम अमरेन्द्र कुमार ने किउल नदी किनारे बने 32 छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी पंकज कुमार भी मौजूद दिखे. वहीं, संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

Chhath Puja In Lakhisarai
लखीसराय में छठ पूजा को लेकर डीएम और एसपी का निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 4:46 PM IST

लखीसराय: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को लखीसराय डीएम अमरेन्द्र कुमार ने भी छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने एसपी पंकज कुमार समेत अधिकारियों के साथ कुल 32 घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दिशा निर्देश भी दिए.

"जिला प्रशासन ने आज छठ पूजा को लेकर किउल नदी किनारे बने 32 घाटों का निरीक्षण किया है. जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की. इसमें घाटों की साफ सफाई, बांस बल्ले की व्यवस्था, चेंजिग रूम, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, पानी की सही व्यवस्था जैसी चिजों का जायजा लिया. साथ ही पूजा के दौरान अगर पानी की दिक्कत हुई तो चानन बराज से पानी को खोला जाएगा." -अमरेन्द्र कुमार, डीएम, लखीसराय

डीएम ने इन 32 घाटों का किया निरीक्षण:डीएम ने सोमवार को विघापीठ चौक, कुशवाहा घाट, महावीर घाट, सूर्यदेव घट, महावीर घाट प्रखंड कार्यालय, चम्पालाल घाट, पथला घाट, महावीर घाट, सूर्यनारायण घाट, शंकर साव घाट, व्यायामशाला घाट, कांति प्रेस घाट, कुम्हार टोला घाट, तार तर घाट, तमोलिया घाट, यादव टोला घाट, भारती जी घाट, बालू साईड घाट, गेन्द्री साव गली घाट, विनोमा भावे घाट, काली स्थान गली घाट, काली स्थान गली घाट, जोड़ा मंदिर घाट, लाल पहाड़ी घाट, लाल पहाड़ी घाट, रजौना मुसहरी पोखर घाट, शिवगंगा घाट, चौमूखी घाट, रजिस्ट्री ऑफिस के पिछे घाट, जोकमैला पोखर, गिउल बस्ती मुसहरी घाट, अष्ट्रघटी घाट और परिया पोखर घाट का निरीक्षण किया.

"छठ पूजा को लेकर हर साल की तरह इस साल भी हर घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए है. हर चौक चौराहे पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए जा रहे है. जमूई मोड से बालिका विधापीठ चौक तक बड़ी वाहनों को बंद किया जाएगा. पानी में अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उसके रोकथाम के लिए स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है. साथ ही एसटीआरएफ की टीम एवं बस टावर का भी इंतजाम किया जाएगा." - पंकज कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये लोग रहे मौजूद: छठ पूजा को हुए औचक निरीक्षण में जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित, अपरसमार्हता, नगर उपाध्यक्ष शंकर कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष अरविंद पासवान सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी मौके पर मौजूद रहे है.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: छठ घाटों के लिए पार्किंग और रूट चार्ट तय, DM-SSP ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details